Maharajganj

Maharajganj News :जेल से बाहर आते ही बेटियों के गले लगे इरफान, बोले–अल्लाह का करम सत्य की हुई जीत

 

जेल से बाहर आते ही उमड़ा समर्थकों का सैलाब, हाई कोर्ट के आदेश पर मिली जमानत

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- लगभग 33 महीने की कैद के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी मंगलवार शाम आखिरकार जेल से बाहर आ गए। हाई कोर्ट से जमानत का आदेश पहुंचते ही महराजगंज जिला कारागार से रिहा होते ही उन्होंने अपने समर्थकों और मीडिया से कहा— “सब अल्लाह का करम है, सत्य की जीत हुई है।” जेल के गेट पर जैसे ही इरफान बाहर निकले, उनकी दोनों बेटियां दौड़कर उनसे लिपट गईं। लंबे अरसे बाद पिता को सामने पाकर उनके चेहरों पर खिली मुस्कान देखकर माहौल भावुक हो उठा। पत्नी और विधायक नसीम सोलंकी के चेहरे पर भी सुकून और संतोष साफ झलक रहा था। इस दौरान समर्थकों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इरफान ने कार की सनरूफ से खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। कानपुर में जमीन कब्जाने, महिला का मकान जलाने और रंगदारी मांगने समेत कई आरोपों के बीच इरफान सोलंकी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया था। अन्य मामलों में पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी थी, जबकि गैंगस्टर एक्ट में अब राहत मिली है। 22 दिसंबर 2022 को कानपुर से प्रशासनिक आधार पर उन्हें महराजगंज जेल शिफ्ट किया गया था। रिहाई के वक्त सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही। सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी निर्भय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने स्थिति संभाली। सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रणव गौतम समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेल अधीक्षक वीके गौतम ने पुष्टि की कि हाई कोर्ट के आदेश पर सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद इरफान सोलंकी को रिहा किया गया। इरफान की रिहाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी बेटियों के साथ गाड़ी में हंसते-खेलते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल